श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से एक दिन पहले बाबा की पंचमुखी उत्सव मूर्ति आज प्रात: मंदिर परिसर में पहुंची। पंचमुखी उत्सव मूर्ति की पूजा-अर्चना की गई आज भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को भंडार से बाहर लाया गया पंचमुखी उत्सव मूर्ति को पुजारी शिवशंकर लिंग द्वारा स्नान कराया गया धर्माधिकारी औंकार शुक्ला वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल ने पूजा-अर्चना संपन्न की तथा श्रद्धालुओं ने पंचमुखी उत्सव मूर्ति के दर्शन किये। मंदिर की परिक्रमा के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति डोली को मंदिर परिसर में विराजमान कर दिया गया।