बागेश्वर के कपकोट में पति पत्नी के बीच आपसी विवाद इतना बड़ा की पत्नी ने पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है की मृतक धीरेंद्र कांडपाल विगत कई सालों से अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। जिसकी सूचना महिला द्वारा कई बार 112 के माध्यम से पुलिस को भी दी थीं। वहीं कल रात भी धीरेंद्र कांडपाल और उसकी पत्नी के बीच हाथापाई हो गई। जिसमे महिला द्वारा अपने बचाव में पति को धक्का दिया और मृतक धीरेंद्र कांडपाल के सिर में गम्भीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई द्वारा कपकोट थाने में मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर धारा 304 में महिला के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।