केदारनाथ धाम परिसर में रील्स बनाने वालों पर पुलिस की कार्यवाही इतने लोगों के हुये चालान केदारनाथ धाम में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। श्रद्धा-भक्ति की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी धाम क्षेत्र तक पहुंचकर नशे इत्यादि का सेवन कर हुड़दंग मचाते हैं। कुछ लोग मन्दिर की पवित्रता खराब करने एवं धाम की मर्यादा भंग करने का कृत्य कर रहे हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जनपद पुलिस के स्तर से “ऑपरेशन मर्यादा” प्रचलित किया हुआ है। वही उत्तराखण्ड शासन से जारी निर्देश चारों धामों की 50 मी0 की परिधि में वीडियोग्राफी व सोशल मीडिया रील्स बनाये जाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। चौकी केदारनाथ पुलिस के स्तर से श्री केदारनाथ मन्दिर की 50 मी0 की परिधि मेें वीडियो ग्राफी व सोशल मीडिया रील्स बनाने वाले 84 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है तथा धाम क्षेत्र में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है। इस प्रकार से पुलिस के स्तर से श्री केदारनाथ धाम में कुल 143 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *