बीती रात मुख्यालय पौड़ी से सटे बेंज्वाडी गांव के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई तो दूसरे घायल व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार वाहन रात्रि 12:00 बजे के करीब बेंज्वाडी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ। रात्रि के समय स्थानीय लोगों ने तेज आवाज सुनी तो वह अपने घरों से बाहर निकले आये इसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकला गया । जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी ले जाया गया जहां उपचार के दौरान वाहन चालक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति जो की गंभीर रूप से घायल था उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वही इस पूरे मामले में सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि उन्हें रात्रि के समय इसकी सूचना मिली जिसके बाद तत्काल टीम को मौके पर भिजवाया गया और दोनों ही घायलों का रिस्क भी किया गया जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है फिलहाल पुलिस एक्सीडेंट होने के कारणों का पता लगाने में जुटी है
