राजेश चौहान पुत्र बलबीर सिह चौहान निवासी जैतपुर खुर्द जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 08-06-2024 को वह अपना ट्रक लेकर ट्रांसपोर्टनगर आये थे और अपना मोबाइल फोन Samsung Company A-23 (5G) रंग सिलेटी अपने ट्रक के डैस बोर्ड मे रखा था, जब कुछ समय बाद वापस आये उनका मोबाइल फोन किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया था, प्रार्थना पत्र पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-379/2024 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी / पतारसी एवं मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा आज दिनांक 09-06-2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त तैय्यब पुत्र इकबाल निवासी चन्दाताल पोस्ट ऑफिस वाली गली मेहूंवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र- 22 वर्ष को चन्द्रबनी आर्मी ग्राउण्ड के पास से चोरी के मोबाइल फोन Samsung Company A-23 (5G) रंग सिलेटी सहित गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा उक्त मोबाइल फ़ोन को दिनांक 08-06-2024 को ट्रांसपोर्टनगर में एक ट्रक के डैस बोर्ड से चोरी करना स्वीकार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

तैय्यब पुत्र इकबाल निवासी चन्दाताल पोस्ट ऑफिस वाली गली मेहूंवाला माफी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 22 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण :-

1- 01 अदद मोबाइल फोन Samsung Company A-23 (5G) रंग सिलेटी

पुलिस टीम

1-अ0उ0नि0 डालेन्द्र चौधरी
2-कानि0 सूरज सिह राणा
3-कानि0 सन्दीप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *