सभी वाहन चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की भेजी जा रही है रिपोर्ट सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा रैश ड्राइविंग व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के दिये है निर्देश सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को आवश्यक निर्देश दिए गए है, उक्त आदेश के क्रम में दून पुलिस द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों में वाहनों की सघन चैकिंग की गई, इस दौरान विगत 02 दिनों के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 42 वाहन स्वामियों के विरुद्ध 185 एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सभी वाहनों को सीज किया गया।
सभी वाहन चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ कार्यालय को प्रेषित की जा रही है