आज सुबह लगभग 11 बजे तकरीबन देहरादून के डोईवाला ग्रांट रानीपोखरी के गाँव घमण्डपुर मे दिखा अजगर गांव में मचा हड़कंप अजगर ने निगला हीरन आपको बता दे देहरादून के डोईवाला छेत्र के अंतर्गत रानीपोखरी से मात्र 6km के अंदर एक गाँव पड़ता है जिसका नाम है घमण्डपुर जो कि जंगलों के बीचों बीच बसा हुआ है आज सुबह 11 बजे के लगभग ग्राम वासियों को अजगर दिखा जिस से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया अजगर ने जंगल से हीरन को अपना निवाला बनाया जिसके बाद अजगर उस हीरन को पूरा नही निगल पाया जिस वजह से अजगर जिस जगह था वही ठहर गया वनविभाग ने देखा और चले गए मगर ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है