भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में हुई पासिंग आउट परेड से पास होकर 456 युवा आज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल ने बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड की सलामी ली तमाम गणमान्य लोगों, विदेशी मेहमानों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और स्वजनों की मौजूदगी में कैडेटों चेटवुड भवन के सामने ड्रील स्क्वायर पर शानदार परेड शुरू हुई। परेड की शुरुआत सुबह 8:52 बजे मार्कर्स काल के साथ हुई कंपनी सार्जेंट मेजर विकास, कृष्णा शुक्ला, जसमीत सिंह, जेएम शर्मा, नवांग और सुमित कुमार पाल ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। 8:57 बजे एडवांस कॉल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते हुए परेड के लिए पहुंचे परेड कमांडर के साथ के 491 कैडेटों ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली है। इनमें 456 भारतीय और 35 विदेशी मित्र राष्टों के कैडेट हैं। युवा सैन्य अधिकारी अंतिम पग भरेंगे, तो आसमान से हेलीकाप्टरों के जरिए उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी। परेड के बाद आयोजित पीपिंग व शपथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में लेफ्टिनेंट बन जायेंगे शनिवार को सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 66 हजार 119 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया। इनमें मित्र देशों को मिले 2988 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *