पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी में नवनिर्मित प्राथमिक शिक्षकों हेतु पांच दिवसीय प्रवेषण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत डॉक्टर सुकृति रैवानी, उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के कुशल मार्गदर्शन में आज डाक्टर रैवानी ने कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में हो रहे प्रयोग तथा नई शिक्षा नीति के आधार पर हो रहे परिवर्तनों का हम
सबको स्वागत एवं अभिनंदन करना चाहिए। छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन प्रतिबद्ध है , इसी प्रतिबद्धता का परिणाम है कि
केंद्रीय विद्यालय से हर वर्ष छात्र न केवल शिक्षा अपितु खेल , विज्ञान तथा तकनीकी इत्यादि क्षेत्रों में भी अग्रणी स्थान प्राप्त कर रहे हैं। डाक्टर रैवानी ने आगे बताया की किस प्रकार केंद्रीय विद्यालय संगठन वर्षों से अपने
कठिन परिश्रम से नित्य नए आयाम गढ़ रहा है। कार्यक्रम निदेशक सुनील कुमार जी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को तकनीकी शिक्षा का प्रयोग करते हुए नवाचार माध्यम से बच्चों के हित में कार्य करना चाहिए
कार्यक्रम के दौरान निपुण भारत के उद्देश्य, लक्ष्य, एनसीईआरटी एवं एन सी एफ 2020 के उद्देश्य पर भी चर्चा की गई। सह निदेशक दीपक सिंह परिहार ,मुख्य अध्यापक के वी काशीपुर, संसाधक राखी तोमर पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी ,विभा नौडियाल,पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- एक हाथी बड़कला द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसके मुख्य विषय रहे एन ई पी 2020, एन सी एफ 2020 एवं निपुण भारत। शिक्षा के क्षेत्र में आए बदलाव से रूबरू करवाते हुए सभी संसाधकों ने नवनियुक्त शिक्षकों को विभिन्न वर्गों में बांटकर अलग-अलग क्रियाकलापों द्वारा विषयों को साझा करवाने का करने का प्रयास किया गया