नगर निगम, देहरादून के द्वारा नगर निगम कार्यालय में ही नये पार्षद कक्ष का निर्माण करने पर उपस्थित सभी पार्षदगणों ने स्वागत/अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त किया इस नए पार्षद कक्ष का निर्माण निर्वाचित होकर आए पार्षदगणों के लिए किया गया है निश्चित ही आने वाले समय में इस पार्षद कक्ष के माध्यम से सभी सम्मानित पार्षदों के द्वारा शहर विकास के लिए अच्छी चर्चा कर पहल की जाएगी