अभियुक्त के कब्जे से लगभग 05 लाख रुपये कीमत की 17.23 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद
अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में जा चुका है जेल एसएसपी देहरादून के निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 06.05.2024 को सौंग नदी पुल डोईवाला के पास आकस्मिक चौकिंग के दौरान अभियुक्त आलमनाथ पुत्र गंगा राम नाथ को 17.23 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त द्वारा तस्करी मे प्रयुक्त वाहन अल्टो कार-UK07H-3447 को सीज किया गया। अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 151/24 धारा- 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है।
नाम पता अभियुक्त :-
आलमनाथ पुत्र गंगा राम नाथ निवासी – सपेरा बस्ती, मोथोरोवाला, थाना- नेहरु कोलोनी, उम्र 30 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1-मु0अ0सं0-332/2020 धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट, थाना सहसपुर
2-मु0अ0सं0- 151/2024 धारा- 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट, थाना डोईवाला
विवरण बरामदगी
01-अवैध स्मैक 17.23 ग्राम ( अनुमानित कीमत 05 लाख रुपये)
02-तस्करी मे प्रयुक्त वाहन अल्टो कार- UK07H-3447
पुलिस टीम-
01- उ0नि0 विजेन्द्र सिंह कुमाई
02- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
03- कानि0 हँसराज
04- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
05- कानि0 सोनी कुमार (SOG देहात)