आगामी चार धाम यात्रा में अलग-अलग राज्यों से आ रहे यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना ऋषिकेश / विकासनगर में चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी रजिस्ट्रेशन के संबंध में पंजीकृत अभियोगों के शीघ्र सफल विधिक निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण / अध्यक्षता में एस०आई०टी० टीम का गठन करते हुए फर्जी रजिस्ट्रेशन किये जाने को लेकर पंजीकृत अभियोगों की विवेचनायें एस०आई०टी० के विवेचकों के सुपुर्द कर, निष्पक्ष विवेचना सम्पादित करने तथा विवेचनाओं का शीघ्र गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। चार धाम यात्रा हेतु अलग-अलग राज्यों से आए यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली ट्रैवल एजेंसी/एजेंट के विरुद्ध अब तक 41 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं तथा 8 अभियुक्तों की हो चुकी है गिरफ्तारी।
एस०आई०टी० टीम
1- लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देहरादून-अध्यक्ष।
2- संदीप नेगी, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, देहरादून
3- उ०नि० रविन्द्र नेगी,
4- उ०नि० आदित्य सैनी,
5- म०उ०नि० शालू धारीवाल,
6- म०उ०नि० शिल्पा सैनी,
7- म०उ०नि० हिमानी चौधरी,